वैशाली में दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात एक दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने शनिवार को वैशाली जंदाहा मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों की मांग है कि जिले के एसपी और डीएम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 11:36 AM

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात एक दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने शनिवार को वैशाली जंदाहा मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों की मांग है कि जिले के एसपी और डीएम को हटाया जाये. स्थानीय लोगों ने सड़क के बीचों-बीच टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह फेल है और अपराधी आराम से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.

वैशाली के जंदाहा में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान अनिल ठाकुर के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पुरानी दुश्मनी को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वही घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.

यह भी पढ़ें-

दो घरों का ताला काटकर 3.5 लाख के जेवरात की चोरी