हादसे में किशोरी की मौत परिजनों में मचा कोहराम

पीएमसीएच ले जाने के क्रम में हुई मौत... देसरी (वैशाली) : हाजीपुर-महनार पथ एसएच-93 पर चांदपुरा ओपी क्षेत्र के भिखनपुरा में रविवार को महनार से हाजीपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही बोलेरो के चालक ने एक 14 वर्षीया बच्ची को सड़क पार करने के दौरान धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 11:53 PM

पीएमसीएच ले जाने के क्रम में हुई मौत

देसरी (वैशाली) : हाजीपुर-महनार पथ एसएच-93 पर चांदपुरा ओपी क्षेत्र के भिखनपुरा में रविवार को महनार से हाजीपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही बोलेरो के चालक ने एक 14 वर्षीया बच्ची को सड़क पार करने के दौरान धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी हालत में इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका चांदपुरा ओपी क्षेत्र के भिखनपुरा निवासी विजय राम की 14 वर्षीय पुत्री शालू कुमारी थी. धक्का लगते ही परिजनों ने उसे आनन-फानन में पीएचसी महनार में इलाज कराने के लिए भरती कराया,
जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. हाजीपुर में कुछ देर इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. छात्रा की मौत से गांव में कोहराम मचा है.
परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल : जैसे ही शालू का शव घर पहुंचा, ग्रामीण उसके घर की ओर दौड़ पड़े. मृतका शालू की मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. शालू गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भटौलिया में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी. शालू कुमारी विजय राम की इकलौती पुत्री थी.
घटना की सूचना मिलते ही मुखिया महेंद्र राम ने बीडीओ व सीओ को घटना की जानकारी दी और मृतका के घर पहुंच कर पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार नकद एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये उसके परिजनों को दिये. शालू दो भाई और बहन में इकलौती थी. मां शालू के शव से लिपट कर रो रही थी और रोते-रोते बेहोश हो जाती थी. अन्य महिलाएं उसे संभालने एवं ढाढ़स बंधाने में लगी हुईं थीं. शव का अंतिम संस्कार चेचर घाट पर किया गया.