Bihar News: युवक की हत्या के बाद नालंदा में बवाल, गुस्साए परिजनों ने की आगजनी, इलाके में तनाव

नालंदा में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को समझाने का प्रयास किया. परिजनों की मांग है कि यह निर्मम हत्या है. जल्द से जल्द सभी हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए.

By Radheshyam Kushwaha | February 9, 2023 1:35 PM

पटना. बिहार के नालंदा जिले में हंगामा की सूचना मिल रही है. नालंदा के नूरसराय थाना के अनधन्ना मोड़ के पास एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. गुस्साए परिजनों ने आगजनी कर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया है. परिजनों ने हत्या करने का आरोप मृतक के दोस्त पर लगा रहे है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. हत्या करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. लेकिन गुरुवार को नूरसराय टेंपो स्टैंड के पास परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया.

परिजनों ने किया जमकर बवाल

जानकारी के अनुसार घटना के बाद परिजनों में जबरदस्त आक्रोश है. गुस्साए परिजनों ने आगजनी कर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. हंगाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सझाने का प्रयास किया. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द सभी हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस के समझाने पर करीब दो घंटे बाद शव को सड़क से हटाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक नूरसराय थाना इलाके के जलालपुर गांव निवासी जितेंद्र तांती के पुत्र निरंजन थे. निरंजन के दोस्त की मां की तबीयत खराब थी, जिसकी इलाज के लिए एक लाख रुपये सुध पर लेने के लिए उसको गांव के ही दोस्त ने बुलाया था.

Also Read: गोपालगंज में मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दिनदहाड़े मुखिया की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

निरंजन की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था. निरंजन का शव नूरसराय थाना से मात्र पचास मीटर की दूरी पर फेंका गया था. नालंदा एसपी ने बताया कि पैसे की लेनदेन में यह हत्या हुई है. निरंजन के परिजनों के आवेदन पर छह लोगों पर नामजद एफआईआर की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version