Dhanteras-Chhath 2020 : यह है सोने का सूप, बिहार में चार लोगों ने खरीदा, कीमत जानकर आप होंगे हैरान

Dhanteras-Chhath 2020 : पहले दिन ही राजधानी के चार लोगों ने आधा किलो सोने से बने सूप का एडवांस बुकिंग कराया है.

By Prabhat Khabar | November 13, 2020 8:14 AM

पटना. तनिष्क ने महापर्व छठ के मौके पर सोने और चांदी के सूप गुरुवार को बिहार के बाजार में उतारा है. पहले दिन ही राजधानी के चार लोगों ने आधा किलो सोने से बने सूप का एडवांस बुकिंग कराया है.

वैसे यह सूप फ्रेजर रोड और हथुआ मार्केट तनिष्क शोरूम में उपलब्ध होगा. तनिष्क हथुआ मार्केट के निदेशक रोहन अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस के मौके पर दो लोगों ने आधा किलो सोने से बने सूप का एडवांस बुकिंग कराया है.

इसके अलावा चांदी के भी सूप की खरीदारी लोगों ने की है. तनिष्क फ्रेजर रोड के एमडी अनिल अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के पिछले साल दो ग्राम और तीन ग्राम में सोने का सूप उतारी, लेकिन ग्राहकों की मांग को देखते हुए कंपनी ने इस बार आधा किलो सोने से बने मूल आकार में सूप तैयार किया है.

उन्होंने बताया कि दो ग्राहकों ने आज दो सूप का एडवांस बुकिंग कराया है. साथ ही कई लोग सूप को देखने और जानकारी लेने के लिए शोरूम में आ रहे हैं.

उन्हाेंने बताया कि महापर्व छठ पहले तक दस सूप की एडवांस हो जायेगी. ऐसा उम्मीद है. इस सूप की कीतम लगभग 37 लाख रुपये है. इसमें जीएसटी भी शामिल हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version