नरेंद्र मोदी सरकार के एक मंत्री, जिनकी जमकर तारीफ तेजस्वी यादव व JDU के मंत्री मंच से करते रहे, जानिये

भाजपा और महागठबंधन एक दूूसरे के लिए विरोधी पार्टी जरुर है. लेकिन केद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में एक मंत्री ऐसे भी हैं जिनकी तारीफ विपक्षी दलों के नेता भी जमकर करते हैं. सोमवार को बिहार के एक कार्यक्रम में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 15, 2022 11:20 AM

Bihar Politics: बिहार में भाजपा और जदयू अब एकदूसरे के लिए विपक्षी पार्टी है. लंबे समय की दोस्ती फिर से एकबार टूटी है. वहीं राजद लगातार भाजपा को ही टारगेट करती है. तेजस्वी यादव के निशाने पर खास तौर पर नरेंद्र मोदी सरकार और उनका कुनबा रहता है. लेकिन मोदी कैबिनेट में ही एक मंत्री ऐसे हैं जिनकी तारीफ करते डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) व जदयू कोटे से मंत्री बने अशोक चौधरी नहीं थके. सोमवार को खुले मंच से ये दृश्य देखा गया.

तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी की तारीफ की

बिहार व झारखंड को जोड़ने वाले सोन नदी पर पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंच साझा किया. बिहार में भाजपा के सरकार से अलग होने के बाद यह पहला मौका था, जब दोनों नेता एक मंच पर थे. डिप्टी सीएम ने गडकरी को अभिभावक बताया. काम की जमकर तारीफ की. केंद्रीय मंत्री ने भी प्यार लुटाते हुए उनकी सभी योजनाओं को पूरा कराने का वादा करने की दरियादिली दिखायी.

अन्य विभागों में भी गडकरी जैसे ही मंत्री हों- तेजस्वी

तेजस्वी ने पीएम मोदी को नसीहत देकर केंद्रीय मंत्री की तारीफ कर दी. तेजस्वी ने गडकरी को प्रोगेसिव बताते हुए कहा कि ये विकास के मामले में पार्टी नहीं, देश को देखते हैं. जब तक गडकरी जी केंद्र में मंत्री है हमको कोई चिंता नहीं है. बिहार जो भी मांग उनके सामने ले जायेगा वह उसे अंतिम अंजाम तक पहुंचाने का काम करेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि वह चाहते हैं कि देश के विकास के लिए केंद्र सरकार के अन्य विभागों में भी गडकरी जैसे ही मंत्री हों. मौके पर भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, सांसद छेदी पासवान समेत अन्य नेता मौजूद थे.

Also Read: नितिन गडकरी को बिहार में कौन नहीं करने देता काम? मंत्री बोले- अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ये उम्मीद…
अशोक चौधरी ने गडकरी को इतिहास लिखने वाला बताया

बिहार सरकार में मंत्री जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि देश में इलेक्टिक वाहन और कारों में पीछे की सीट पर भी बेल्ट जैसे क्रांतिकारी बदलाव का श्रेय दिया. काश ऐसे दो-चार और मंत्री होते. भाजपा के साथ गठबंधन खत्म होने और राजद से गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के किसी भी कोने से पटना पांच घंटे में पहुंचने का सपना गडकरी पूरा कर प्यार लुटायेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version