लूटपाट के दौरान गोली मारकर युवक की हत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 16, 2025 6:50 PM

जदिया. अररिया-भपटियाही एनएच-327ई पथ पर बघेली धर्मकांटा से पश्चिम गुरुवार की रात लगभग 8:30 बजे हथियारबंद दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने 30 वर्षीय सुबोध पासवान की गोली मारकर हत्या दी. घटना के बाद पीठ पर लटका बैग लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर जदिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में सुबोध को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक बीएन पासवान ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. पत्नी से फोन पर बात करते वक्त चली गोली जानकारी के अनुसार, कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत वार्ड नंबर 11 निवासी स्व भागवत पासवान के इकलौते पुत्र सुबोध पासवान अररिया में एक निजी कुरकुरे बनाने वाली कंपनी में सेल्समैन के रूप में कार्यरत था. गुरुवार की देर शाम वे ड्यूटी से घर लौट रहा था. धर्मकांटा के पास पहुंचते ही पीछे से आए दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे हथियार के बल पर रोक लिया. इसी बीच उनकी पत्नी ज्योति कुमारी का कॉल आया. फोन पर सुबोध ने बताया कि कुछ अपराधियों ने उसे घेर लिया है और लूटपाट की कोशिश कर रहे हैं. तभी अपराधियों ने उनका मोबाइल छीनकर फेंक दिया और बैग छीनने का प्रयास करने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने सुबोध के सीने में गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए. पत्नी ने फोन कटने के बाद घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी और लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने सुबोध को खून से लथपथ हालत में पाया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिवार में मचा कोहराम, चार मासूम बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़ पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मां माधुरी देवी और पत्नी ज्योति कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे चार मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं. बड़ी बेटी छाया कुमारी (10), सुनैना कुमारी (8), इक्षा कुमारी (6) और सबसे छोटा बेटा सार्थक कुमार (3)। अब परिवार का सहारा और बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है. घटना के बाद जदिया थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांव में शोक की लहर जदिया-भपटियाही मार्ग स्थित धर्मकांटा के पास गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने लूटपाट के दौरान सुबोध पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक सुबोध पासवान परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य था. उसकी असमय मौत से पत्नी ज्योति कुमारी और चार मासूम बच्चों के सामने भविष्य की गंभीर अनिश्चितता खड़ी हो गई है. परिजनों और ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को कम से कम 10 लाख रुपये का मुआवजा, पत्नी को सरकारी नौकरी या आजीविका के लिए स्थायी सहायता व बच्चों की शिक्षा और भरण-पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल एक हत्या नहीं, बल्कि एक निर्दोष परिवार की आर्थिक रीढ़ तोड़ देने वाली घटना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है