सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी, रेफर

हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | July 13, 2025 7:23 PM

त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कॉलेज के समीप रविवार को एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ उमेश कुमार मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 25 निवासी उमेश सरदार के 19 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार जख्मी युवक अपने दोस्त से मिलकर त्रिवेणीगंज बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी बाइक की तेज रफ्तार के कारण चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है