युवा जदयू की जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक

2025 में 225 फिर से नीतीश के लक्ष्य को पूरा करने का दिया गया टास्क

By RAJEEV KUMAR JHA | May 4, 2025 7:13 PM

2025 में 225 फिर से नीतीश के लक्ष्य को पूरा करने का दिया गया टास्क सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित जिला जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में रविवार को युवा जदयू की एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी की बैठक युवा जदयू जिलाध्यक्ष प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव अमर कुमार चौधरी, जिला महासचिव महासचिव खुर्शीद आलम, ओमप्रकाश यादव एवं जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल उपस्थित थे. बैठक में युवा जदयू को किस तरह से मजबूत और धारदार बनाए जाए. इस पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी. युवा जदयू द्वारा विभिन्न प्रखंड का दौरा कर सोशल मीडिया पर पार्टी व सरकारी उपलब्धियों को साझा करने के साथ ही बूथ कमेटी तक अभियान चलाये जाने पर बल दिया गया. 2025 में फिर से नीतीश और 225 का लक्ष्य पूरा करने की जिम्मेदारी युवा जदयू के कंधे पर भी दी गयी. बैठक में रामदेव कामत, युवा जदयू प्रदेश महासचिव राहुल ठाकुर, प्रदेश सचिव मो प्यारे, सचिव उगन मंडल, सोनम रानी, राजकुमार, दीपक कुमार, रविन्द्र यादव, हफाज आलम, आकाश कुमार सिंह, प्रभाष रंजन, बालकृष्ण यादव उर्फ बाली, अशोक मेहता, कपिल श्रेयस्कर, अशोक यादव, अनिमेष सिंटू, नासरा प्रवीण, सागर यादव, अकबर आलम, सैफुल्ला रहमानी, अनिल कुमार यादव, सुभाष यादव, मुकेश यादव, जितेंद्र कुमार, महाशंकर पंडित, बसंत सिंहा, रमेश यादव, रणवीर कुमार, राजकुमार राउत, राजेश कुमार, गजेश यादव, नफ़ीश आलम बड़ी संख्या में युवा जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है