वाहन की टक्कर से युवक की मौत

बाइक की डिक्की से शराब बरामद

By RAJEEV KUMAR JHA | July 8, 2025 7:54 PM

-बाइक की डिक्की से शराब बरामद निर्मली. थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियाही के समीप एनएच 27 पर मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार भुतहा की ओर से कोसी महासेतु की ओर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. मृतक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के कुपहा गांव निवासी महादेव यादव के पुत्र राजीव यादव के रूप में हुई है. मृतक के बाइक की डिक्की से शराब भी बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर की कार्रवाई में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है