पोखर में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बालुवाही मिट्टी के महार पर पैर धंसने से वह फिसलकर पानी में चला गया

By RAJEEV KUMAR JHA | July 13, 2025 6:16 PM

छातापुर. राजेश्वरी थाना क्षेत्र के रतनसार वार्ड संख्या 11 में शनिवार की शाम निर्माणाधीन पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के 19 घंटे बाद स्थानीय तैराकों ने भारी मशक्कत के बाद शव को गहरे पानी से ढूंढकर निकाला. मृतक की पहचान भरगामा थाना क्षेत्र निवासी सूर्यानंद ऋषिदेव के 30 वर्षीय पुत्र बबलू ऋषिदेव के रूप में हुई है. बबलू अपने ननिहाल में ही रहता था. उसके माता पिता शादी के बाद यहीं बस गए. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. बताया गया की मृतक की पत्नी रिंकू देवी कुछ दिन पूर्व ही मुरलीगंज स्थित अपने मायके गई थी. घटना की जानकारी के बाद वह रतनसार के लिए निकल चुकी है. स्थानीय युवक लक्षमी ऋषिदेव एवं परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम बबलू निर्माणाधीन पोखर के महार से गुजर रहा था. बालुवाही मिट्टी के महार पर पैर धंसने से वह फिसलकर पानी में चला गया. पोखर में गहरा पानी रहने के कारण डूबकर उसकी मौत हो गई. जानकारी के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं रहने के कारण लोग पानी में जाकर शव को ढूंढने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. हालांकि थानाध्यक्ष की मौजूदगी में तैराकों ने रात्रिकाल तक कई तरीके से शव को खोजने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. आखिरकार रविवार को स्थानीय तैराकों कालेश्वर सरदार, महादेव सरदार, महेश यादव, आशीष कुमार ने हिम्मत जुटाते हुए पानी में घूसकर बड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाला. शव को बाहर निकालने के बाद मृतक की मां विमला देवी सहित परिजनों में चीख पुकार मच गई. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है