कोसी नदी में डूबने से युवक की मौत, दिल्ली से आया था ननिहाल
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है
सुपौल. कोसी नदी में डूबने से 22 वर्षीय युवक मो इरशाद आलम की मौत हो गई. मृतक मूल रूप से त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के वटकोरबा चटगांव वार्ड संख्या 13 का निवासी था और अपनी नानी के घर पिपराखुर्द, वार्ड नंबर 06 आया हुआ था. यह घटना शनिवार की दोपहर उस वक्त घटी जब वह शौच के लिए कोसी नदी के किनारे गया था. परिजनों ने बताया कि मो इरशाद दिल्ली में सिलाई का काम करता था और शुक्रवार को ही सीधा अपने ननिहाल पिपराखुर्द पहुंचा था. देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश कोसी नदी के किनारे बेतवारी कोसी बांध के पास मिली. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेज दिया गया. मृतक के नाना मो मंजूर, जो पिपराखुर्द निवासी हैं, ने बताया कि इरशाद अपने तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
