आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम आयोजित, 44 जनकल्याणकारी योजनाओं का हुआ चयन
सरकार की योजनाओं का लाभ नगर निकाय के सभी विस्तारित क्षेत्रों तक पहुंचे. नागरिकों की राय और सुझावों के आधार पर योजनाओं में आवश्यक संशोधन भी किए जाएंगे.
त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17, पहाड़ी टोला स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को बिहार सरकार की आपका शहर, आपकी बात पहल के तहत एक मोहल्ला सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य नगर निकाय स्तर पर नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का चयन उनकी प्राथमिकताओं के अनुरूप करना था. सभा की अध्यक्षता नगर परिषद के नगर प्रबंधक ई चंद्रभूषण विभूति ने की. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को सीधे नगर प्रबंधन प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा, अब यह स्थानीय लोग तय करेंगे कि उनके क्षेत्र में सबसे पहले किस सुविधा की आवश्यकता है नाला, सड़क, स्ट्रीट लाइट या अन्य कोई योजना. सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए और उन्होंने पेयजल संकट, जलजमाव, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की कमी और जर्जर सड़कों जैसी समस्याओं को बेबाकी से अधिकारियों के समक्ष रखा. वार्ड पार्षद सुमन कुमार सिंह डब्लू ने कहा, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ नगर निकाय के सभी विस्तारित क्षेत्रों तक पहुंचे. नागरिकों की राय और सुझावों के आधार पर योजनाओं में आवश्यक संशोधन भी किए जाएंगे. सभा के दौरान वार्ड की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कुल 44 योजनाओं को प्राथमिकता सूची में रखा गया. इनमें बजरंग बली मंदिर, चंपावती स्थान (पूर्वी एवं पश्चिमी), दुर्गा मंदिर परिसर और डोमी यादव के घर के पास हाई मास्ट लाइट की स्थापना, नाला निर्माण, वृद्धजन आश्रय स्थल, सौंदर्यीकरण, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन का निर्माण तथा सड़क मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं. इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद गीता देवी, पैक्स सह व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव यादव, बसंत यादव, डोमी यादव, सहदेव यादव, सतीश यादव, शिवनंदन प्रसाद, अरुण स्वर्णकार, अजय स्वर्णकार, सुभाष यादव, पप्पू यादव, मणिकांत मोनू समेत कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
