गायत्री शक्तिपीठ बरैल के स्थापना दिवस पर हुआ यज्ञ

प्रात:काल में गांव की कन्याओं द्वारा कर्मकांड का ज्ञान प्राप्त करने के बाद हवन का कार्य संपन्न किया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | May 25, 2025 7:19 PM

सुपौल. गायत्री शक्तिपीठ बरैल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रात:काल में गांव की कन्याओं द्वारा कर्मकांड का ज्ञान प्राप्त करने के बाद हवन का कार्य संपन्न किया गया. इस मौके पर अपने देश के वीर सपूतों तथा पहलगाम में मारे गये निरीह प्राणी के आत्मा की शांति के लिए विशेष आहुति प्रदान की. यज्ञ का संचालन व्यवस्थापक मनोज सिंह एवं दयानंद झा के द्वारा किया गया. संध्याकालीन यज्ञ की शुरूआत वयोवृद्ध बद्री नारायण सिंह, केदार नारायण सिंह, भगवान प्रसाद सिंह, फुलो मंडल, श्याम सुंदर पासवान व उपेंद्र पासवान के द्वारा किया गया. संध्या में गणेश पूजन, प्रवचन, संगीत, दीप यज्ञ तथा प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है