वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में आज एक्स-रे का होगा शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी राहत

अस्पताल में एक्स-रे मशीन के शुरू होने से निजी क्लिनिक के दलालों का कमीशन अब बंद हो जाएगा

By RAJEEV KUMAR JHA | May 8, 2025 6:51 PM

वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार से एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया जायेगा. जिसको लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है. एक्स-रे मशीन के शुरू होने से मरीजों को काफ़ी राहत मिलेगी. अनुमंडलीय अस्पताल में एक्स-रे सुविधा की मांग वर्षों से की जा रही थी. शुक्रवार को पूरी होती दिख रही है. एक्स-रे मशीन शुरू होने से अब मरीजों की जेब पर काफ़ी राहत मिलेगी. एक्स-रे मशीन नहीं होने से मरीजों को बाहर निजी जांच घरों में एक्स-रे कराना पड़ता था. जिसमें लगभग 300-500 रूपए का खर्च आता था. अस्पताल में एक्स-रे मशीन के शुरू होने से निजी क्लिनिक के दलालों का कमीशन अब बंद हो जाएगा. अस्पताल प्रबंधन अविनाश कुमार ने बताया कि लोगों की लंबें समय से मांग थी कि अनुमंडलीय अस्पताल में एक्स-रे मशीन हो, जिसको लेकर विभाग को लगातार पत्राचार किया. जिसके फलस्वरूप एक्स-रे मशीन अनुमंडलीय अस्पताल आया. शुक्रवार को इसका शुभारंभ होने जा रहा है. इससे अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी. अस्पताल में अब तक नहीं हुई 75 बेड की व्यवस्था एक माह पूर्व सात अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया था. जहां उन्होंने अस्पताल में बेड की संख्या को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. बताया गया था कि अस्पताल में 75 बेड होनी चाहिए थी. लेकिन 35 बेड ही उपलब्ध है. एक महीना बीत जाने के बाद भी अस्पताल में बेड की संख्या जस की तस बनी हुई है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि विभाग को पत्र भेज दिया गया है. आश्वासन मिला है कि जल्द ही शेष बचा बेड उपलब्ध करा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है