पश्चिमी रिंग बांध पर चौड़ीकरण व कालीकरण कार्य शुरू, आवागमन में मिलेगी सुविधा
सुगमता पूर्वक कार्य संपन्न कराने को लेकर हटाया गया अतिक्रमण
– सुगमता पूर्वक कार्य संपन्न कराने को लेकर हटाया गया अतिक्रमण निर्मली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के बाद अनुमंडल मुख्यालय स्थित नगर पंचायत निर्मली के पश्चिमी रिंग बांध पर चौड़ीकरण और कालीकरण का कार्य शुरू हो गया है. इससे नागरिकों में हर्ष का माहौल देखने को मिला. स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव के नेतृत्व और प्रयासों से इस परियोजना को मूर्त रूप दिया गया है. नगर में रिंग बांध पर 24 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 18 फीट की कालीकरण युक्त सड़क और दोनों ओर 3-3 फीट का फ्लैंक बनाया जाएगा. इस काम के शुरू होते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. लोगों को अब जाम की समस्या से निजात मिलेगी और आने-जाने में भी सुविधा होगी. साथ ही तिलयुगा, बिहुल व कोसी नदी से उत्पन्न बाढ़ से शहर का बचाव होगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर नगर पंचायत निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत, वार्ड पार्षद रंजीत नायक,वार्ड पार्षद मनोज राम समेत अन्य गणमान्य लोगों ने विधायक अनिरुद्ध यादव के प्रति आभार जताया है. यह परियोजना क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. विधायक की पहल पर बेरियर चौक से रिंग बांध चौड़ीकरण और निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है. सड़क निर्माण कार्य को सुगमता से कराने के लिए अतिक्रमण हटाना भी शुरू किया गया है. इस अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह कर रहे हैं. ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों से आग्रह किया जा रहा है कि वे स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटा लें. इसके साथ ही अंतिम चेतावनी भी दी गई है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर जगह खाली नहीं करने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. अतिक्रमण खाली कराने में खर्च होने वाली राशि भी वसूल की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
