अब निर्मली अनुमंडल अस्पताल में भी महिलाओं का होगा सिजेरियन ऑपरेशन

पहले दिन एक प्रसूता का किया गया सफलतापूर्वक सर्जरी, पीपीएस बंध्याकरण की प्रक्रिया भी पूरी

By RAJEEV KUMAR JHA | November 18, 2025 6:03 PM

– सिविल सर्जन ने मंगलवार को अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन – पहले दिन एक प्रसूता का किया गया सफलतापूर्वक सर्जरी, पीपीएस बंध्याकरण की प्रक्रिया भी पूरी निर्मली. निर्मली अनुमंडल अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन के लिए तैयार किए गए अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर का मंगलवार को सीएस डॉ ललन कुमार ठाकुर ने उद्घाटन किया. उद्घाटन के तुरंत बाद ही अस्पताल में पहली सर्जरी सफलतापूर्वक की गई. इसके साथ ही पीपीएस बंध्याकरण की प्रक्रिया भी पूरी की गई. अस्पताल प्रशासन के अनुसार सर्जरी पूरी तरह सफल रही और प्रसूता सहित नवजात दोनों स्वस्थ हैं. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि नए ऑपरेशन थिएटर के शुरू होने से निर्मली अनुमंडल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा. अब स्थानीय महिलाओं को आपातकालीन प्रसूति सेवाओं के लिए दूरस्थ अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा मिलेगा और मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. सीएस ने कहा कि अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है. नए ओटी के शुरू होने से अस्पताल की क्षमता बढ़ेगी और मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है