पिंक रैली के माध्यम से महिलाओं को किया गया मतदान के प्रति जागरूक
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार गति पकड़ रहा है
सुपौल. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार गति पकड़ रहा है. इसी कड़ी में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सिसौनी स्थित बूथ संख्या 26 (बाढ़ आश्रय स्थल) पर “पिंक रैली” का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला मतदाता उत्साहपूर्वक शामिल हुईं. रैली का उद्देश्य महिलाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना था. रैली के दौरान महिला पर्यवेक्षिकाओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाए और घर-घर जाकर महिलाओं से मतदान दिवस पर मतदान केंद्र तक अवश्य पहुंचने की अपील की. कार्यक्रम में उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि “लो वीटीआर ” वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके. रैली के उपरांत एक शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी उपस्थित महिला मतदाताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली. इस मौके पर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. स्थानीय प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे “स्वीप” कार्यक्रम के तहत यह आयोजन सफल रहा, जिसने महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया. उपस्थित अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इस बार सिसौनी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
