नीरज सिंह की जीत पर विषहैर स्थान में महिलाओं ने की पूजा अर्चना
सत्संग-भजन का भी किया गया आयोजन, महिलाओं ने लगाए जय श्रीराम के नारे
– सत्संग-भजन का भी किया गया आयोजन, महिलाओं ने लगाए जय श्रीराम के नारे – एनडीए प्रत्याशी नीरज सिंह की लगातार चौथी बार जीत से समर्थकों में उत्साह का माहौल छातापुर. एनडीए के भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह की लगातार चौथी जीत के बाद क्षेत्र में समर्थकों के बीच उत्साह का माहौल है. जीत की खुशी में कहीं मतदाता और समर्थक मिठाई बांट रहे हैं तो कहीं सत्संग भजन कराया जा रहा है. लालगंज पंचायत की महिलाओं ने शनिवार को रानीपट्टी वितरणी नहर के 43 आरडी के पास विषहैर स्थान में सत्संग भजन का आयोजन किया. महिलाओं ने विषहैर स्थान में भक्तिभाव से मिठाई व फूलपान चढ़ाकर विधि विधान से पूजा अर्चन की. साथ ही सत्संग में महिलाएं जय श्रीराम का उद्घोष कर रही थी. मौके पर रामानंदी, कबीर मत एवं संतमत से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि मोदी जी की जीत से हम सभी खुशी में मग्न हो रहे हैं. वोट गिनती से पहले उन लोगों ने नीरज सिंह की जीत के लिए कोबला किया था. अब मनोकामना पूरा होने पर जीत के उपलक्ष्य में सत्संग भजन कर रहे हैं. बताया कि मोदीजी के राज में महिलाओं को सब कुछ मिल रहा है. अब बिहार में उद्योग, कारखाना लगाने की जरूरत है. मोदी जी ने शुक्रवार की रात बिहार में रोजी रोजगार के लिए कारखाना, उद्योग लगवाने का घोषणा भी कर दी है. बिहार में फैक्ट्री खुलेगा तो घर के पुरुषों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सत्संग को सफल बनाने में भाजपा मध्यभाग मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल सहयोग कर रहे थे. मौके पर लोजपा (रामविलास) प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार मंडल, जगदीश मंडल, राजकिशोर मंडल, सिंटू कुमार मंडल, सभापति आनंदी दासिन, चंपा देवी, नीलम देवी, प्रमिला देवी, बुधनी देवी, चानो देवी, नीलम देवी, मीरा देवी, बिंदा देवी, सुदामा देवी, मनोजिया देवी, लीला देवी, मुंगिया देवी, सरीता देवी, फूदनी देवी, सफूला देवी, पूनम कुमारी, सुमित्रा देवी, चंद्रिका देवी, रंजन देवी, भलिया देवी, बेचनी देवी, अमरिका देवी, भुटूर देवी, चानो देवी, उद्यानंद मंडल, सकुनिया देवी, भगवान मंडल रानी देवी, नीलम देवी ललिता देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
