तालाब में डूबने से महिला की हुई मौत

सदर थाना क्षेत्र की बैरो पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित झखराही टोला में सोमवार की सुबह तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी.

By RAJEEV KUMAR JHA | November 24, 2025 6:20 PM

सदर थाना क्षेत्र के बैरो पंचायत के वार्ड 6 में सोमवार सुबह की घटना शौच के लिए तालाब किनारे गयी थी महिला, पैर फिसलने से पानी में डूबी सुपौल. सदर थाना क्षेत्र की बैरो पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित झखराही टोला में सोमवार की सुबह तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान शैलेंद्र यादव की पुत्र आंचल कुमारी (19) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि आंचल सोमवार की सुबह अपने बड़े पापा की पोती के साथ शौच के लिए घर से करीब 500 मीटर दूर तालाब किनारे गयी थी. इस दौरान अचानक आंचल का पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में चली गयी. आंचल को पानी में डूबता देख साथ गए बच्चों के शोर करने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग वहां पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने आंचल को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन सहित ग्रामीण वहां पहुंचे. परिजनों ने पहले ससुराल पक्ष और फिर सदर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि आंचल की शादी 16 महीने पहले सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के समानी वार्ड 4 निवासी रंजीत पासवान के पुत्र सुनील कुमार से हुई थी. शादी के तीन माह बाद ही आंचल ससुराल से मायके आ गयी थी और तब से यहीं रह रही थी. मृतका का पति सुनील कुमार कोलकाता में मजदूरी करता है, जबकि पिता शैलेंद्र पासवान तमिलनाडु में काम करता है. हादसे के बाद दोनों को सूचना दे दी गयी है. आंचल दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ी थी. उसकी मौत से मां रंजू देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक का माहौल है. थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है