जनता ने जो विश्वास जताया है उस पर खड़ा उतरेंगे : रामविलास

जीत के बाद विधायक रामविलास कामत ने समर्थकों के साथ किया क्षेत्र भ्रमण

By RAJEEV KUMAR JHA | November 15, 2025 6:03 PM

– जीत के बाद विधायक रामविलास कामत ने समर्थकों के साथ किया क्षेत्र भ्रमण – कहा-विधानसभा क्षेत्र में अनवरत जारी रहेगा विकास कार्य पिपरा. बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत और पिपरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रामविलास कामत की जीत से एनडीए कार्यकर्ताओं व समर्थकों में उत्साह का माहौल है. अपनी जीत के प्रति क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते रामविलास कामत पिपरा जदयू कार्यालय पहुंचे. उन्होंने समर्थकों के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए जनता के प्रति आभार जताया. इस बीच समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े. वहीं फूल व गुलाब से कार्यालय सहित सड़क पट गए. विधायक रामविलास कामत ने कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि पिपरा विधानसभा की जनता तथा मोदी-नीतीश के नेतृत्व की जीत है. जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह नकार दिया है. क्षेत्र में विकास कार्य अनवरत जारी रहेगा. जनता ने विश्वास जताया है हम विश्वास पर खड़े उतरेंगे. जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ थे साथ हैं साथ रहेंगे. मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, अमित गुप्ता, पूर्व मुखिया रामचंद्र चौधरी, मुखिया हरिनारायण मंडल, भाजपा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, रंजीत मंडल, गोपाल यादव, मनोज कुमार सिंह, राजकुमार पौद्दार, कमलेश मंडल, प्रमोद खां, उद्यानंद विश्वास, मो. अब्दुल्लाह, श्याम सुंदर मंडल, संजीव मंडल, राहुल गुप्ता, जयकुमार चौधरी, दुर्गानंद मंडल, राजेश्वर विश्वास, दीपक यादव, रामदास मंडल, सुरेंद्र कुमार, सुशील कुमार, रमेश यादव, बलराम कामत, बेचन पासवान, तेतरी देवी, शिव शंकर मेहता, सविता कुमारी, पंकज मंडल, राजीव मंडल, अरविंद विश्वास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है