डीआरएम के निर्देश पर सुपौल स्टेशन पर बहाल हुई पानी की आपूर्ति
दो दिन पूर्व निरीक्षण के दौरान स्थानीय पत्रकारों ने डीआरएम का ध्यान प्लेटफॉर्म पर लगे नलों से पानी आपूर्ति ठप होने की समस्या की ओर दिलाया था
सुपौल. समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योतिप्रकाश मिश्रा के हस्तक्षेप से सुपौल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. दो दिन पूर्व निरीक्षण के दौरान स्थानीय पत्रकारों ने डीआरएम का ध्यान प्लेटफॉर्म पर लगे नलों से पानी आपूर्ति ठप होने की समस्या की ओर दिलाया था. इस पर डीआरएम ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया था. निर्देश के अनुपालन में शुक्रवार को स्टेशन परिसर में बोरिंग कर नया मोटरपंप लगाया गया, जिसके बाद नलों से पुनः पानी की आपूर्ति शुरू हो गई है. इससे यात्रियों को गर्मी व असुविधा से निजात मिली है. डीआरएम ने मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यात्री सुविधाओं से जुड़ी जो भी समस्याएं हो, उन्हें तत्काल मेरे संज्ञान में लाया जाए. समस्याओं का समाधान करना रेलवे प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
