कोरियापट्टी-राजेश्वरी मुख्य मार्ग पर अभी भी जमा है पानी, लोग परेशान
लंबी दूरी तय कर लोगों को जाना पड़ता है कोरियापट्टी और जदिया
– लंबी दूरी तय कर लोगों को जाना पड़ता है कोरियापट्टी और जदिया जदिया. सुरसर नदी का जलस्तर घटने लगा है, लेकिन कोरियापट्टी-राजेश्वरी मुख्य मार्ग पर अभी भी दो से तीन फीट पानी बह रहा है. इसके कारण इलाके के कई गांव के लोगों को कोरियापट्टी और जदिया जाने में परेशानी होती है. लगातार सड़क पर पानी बहने से बाइक सहित अन्य छोटे वाहन बीच रास्ते में बंद हो जा रहे हैं. इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. कई बार वाहन फिसलने से चालक घायल भी हो चुके हैं. जो लोग जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं उन्हें या तो लंबी दूरी तय करनी पड़ती है या जोखिम उठाकर इसी जलमग्न रास्ते से गुजरना पड़ रहा है. हीरापट्टी निवासी सुरेंद्र यादव ने बताया कि पानी में बाइक बंद हो जा रही है. कई बार धक्का देकर किसी तरह पार करना पड़ता है. छोटे बच्चों और महिलाओं के लिए यह रास्ता बेहद खतरनाक बन गया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सुरसर नदी के ध्वस्त बांध की मरम्मत नहीं की जाएगी तब तक हर साल इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी. नदी के बांध ध्वस्त हो जाने से बाढ़ का पानी बस्तियों और सड़क तक पहुंच जाता है. जलस्तर कम होने बाद भी निकासी के अभाव में पानी लंबे समय तक जमा रहता है . पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था सुरसर नदी का पानी अब घटने लगा है, लेकिन आसपास के खेतों और निचले इलाकों में जमा पानी की निकासी नहीं होने के कारण यह सड़क लगातार जलमग्न है. सड़क पर पानी जमा रहने से गड्ढे भी उभर आए हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा और बढ़ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक ना तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और ना ही जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था की गई है. हर साल बरसात में यही स्थिति बनती है, लेकिन इसका स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका है. बच्चों की पढ़ाई भी इस स्थिति से प्रभावित हो रही है. कई स्कूल जाने वाले बच्चे जलमग्न मार्ग की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. जिनका जाना जरूरी है वे अभिभावकों के साथ किसी तरह जोखिम लेकर रास्ता पार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
