बोर्ड की बैठक का वार्ड नंबर छह के पार्षद ने किया बहिष्कार

नगर परिषद के सभा कक्ष में नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शुक्रवार को बजट पर चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 06 के वार्ड पार्षद अजीत कुमार आर्य उर्फ कुश यादव बजट की कार्यवाही का बहिष्कार कर सदन से बाहर निकल गये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 6:59 PM

सुपौल. नगर परिषद के सभा कक्ष में नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शुक्रवार को बजट पर चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 06 के वार्ड पार्षद अजीत कुमार आर्य उर्फ कुश यादव बजट की कार्यवाही का बहिष्कार कर सदन से बाहर निकल गये. हालांकि, इस दौरान थोड़ी देर के लिये हो-हंगामा भी हुआ. जो कुछ ही देर में शांत हो गया. इसके बाद बजट पर चर्चा का दौर शुरू हुआ. प्रभात खबर को जारी बयान में वार्ड पार्षद कुश यादव ने कहा कि बजट की कॉपी प्रावधान के अनुसार वार्ड पार्षदों को बैठक से 72 घंटा पूर्व उपलब्ध करा दिया जाना है, लेकिन बैठक की कार्यवाही प्रारंभ होने पर भी सदन में उपस्थित किसी भी पार्षदों को बजट की कॉपी नहीं दिया गया. जो घोर लापरवाही व बड़े घोटाले की ओर संकेत कर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में जो बजट पारित किया गया था, उस राशि को किस मद में और कितना खर्च किया गया, इसका भी कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया गया. बोर्ड की बैठक में बजट पारित करना एक कोरम को पूरा करने जैसा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है