पोखर में डूबने से दो सहेलियों की मौत

खेलने के दौरान हुआ हादसा

By RAJEEV KUMAR JHA | January 13, 2026 7:14 PM

– खेलने के दौरान हुआ हादसा, हरिरहा पंचायत में पसरा मातमी सन्नाटा सुपौल. करजाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिरहा पंचायत के सीतापुर वार्ड संख्या एक में मंगलवार को घर के सामने खेल रही दो बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत बच्चियों की पहचान सीतापुर वार्ड एक निवासी सुरेश मेहता की 11 वर्षीय पुत्री प्रीति प्रिया व राजेश कुमार मेहता की नौ वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां आपस में सहेली थी. रोज की तरह घर के सामने खेल रही थी. खेल-खेल में वे पास स्थित पोखर के किनारे पहुंच गयी. आशंका जतायी जा रही है कि मिट्टी फिसलन भरी होने के कारण दोनों बच्चियों का पैर फिसल गया. देखते ही देखते दोनों बच्चियां पोखर में डूब गयी. आसपास मौजूद लोगों को जब तक घटना की जानकारी मिली तब तक काफी देर हो चुकी थी. ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों को पोखर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी. बच्चियों का शव को देख गांव में चीख-पुकार मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेसुध हो गये. आनन-फानन में दोनों बच्चियों को रेफरल अस्पताल राघोपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही करजाइन थाने की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. करजाइन थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है