कंटेनर ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, चालक सहित दो जख्मी

कंटेनर चालक डीएमसीएच दरभंगा रेफर

By RAJEEV KUMAR JHA | January 13, 2026 7:22 PM

– कंटेनर चालक डीएमसीएच दरभंगा रेफर सरायगढ़. एनएच 27 पर पिपराखुर्द चौक के पास मंगलवार को सिलीगुड़ी से दरभंगा जा रही एक कंटेनर ने सड़क पार कर रहे एक साइकिल सवार को ठोकर मार दिया. इस घटना में साइकिल सवार और कंटेनर चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कंटेनर एन एल 01 एफ 2024 सिलीगुड़ी से दरभंगा जा रहा था. पिपरा खुर्द चौक के पास पिपराखुर्द वार्ड नंबर 07 निवासी साइकिल सवार बालो मुखिया सड़क पार कर रहा था. कंटेनर गाड़ी ने बालो मुखिया को ठोकर मार दिया. जिससे बालो मुखिया सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं कंटेनर ने सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में जाकर पीछे से ठोकर मार दिया. जिससे कंटेनर चालक रीतिक कुमार यूपी प्रतापगढ़ निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में कंटेनर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ भपटियाही में भर्ती कराया गया, जहां डॉ मोहसिन रजा ने दोनों घायलों का इलाज किया. घटना में दोनों घायलों का स्थिति गंभीर होने के कारण घायल कंटेनर चालक रितिक कुमार को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. जबकि साइकिल चालक बालो मुखिया को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को अपने कब्जे में ले कर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है