कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ किया जा रहा है

By RAJEEV KUMAR JHA | January 13, 2026 8:26 PM

– कार चालक को लोगों ने पकड़ा बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के फुटानी श्याम चौक स्थित बथनाहा–वीरपुर एन एच 107 मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक करजाइन थाना क्षेत्र के बोरहा वार्ड नंबर 12 निवासी सत्यम कुमार उर्फ सत्यनारायण साह बताया जा रहा है. जानकारी मुताबिक सत्यम अपनी बहन के ससुराल बलुआ गया हुआ था, वहां से बाइक से किसी अन्य कार्य को लेकर बथनाहा के तरफ जा रहा था. इसी क्रम में फुटानी चौक के समीप एक कार ने उसे कुलच दिया. जहां युवक की घटना स्थल पर ही की मौत हो गयी. घटना के बाद मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया. घटना की सूचना बलुआ पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची बलुआ पुलिस ने घटना स्थल से शव को अपने कब्जे ले लिया. मौके से कार को जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस ने मौके से वाहन चालक को हिरासत में लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. जिस गाड़ी से घटना हुई है. उसके गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है