नवाह यज्ञ की सफलता को लेकर बैठक

बैठक में पहुंचे साधू संतों ने नवाह कमेटी के गठन, कोष संग्रह, प्रचार प्रसार के कार्य पर बिंदुवार चर्चा की

By RAJEEV KUMAR JHA | January 13, 2026 7:30 PM

वीरपुर. नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 04 स्थित श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में आगामी 18 अप्रैल से होने वाले नवाह यज्ञ की सफलता को लेकर मंदिर के महंथ सह पुजारी कौशिक पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में पहुंचे साधू संतों ने नवाह कमेटी के गठन, कोष संग्रह, प्रचार प्रसार के कार्य पर बिंदुवार चर्चा की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में पूरे यज्ञ कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए एक सशक्त यज्ञ कमेटी का गठन किया जाएगा. यज्ञ की जानकारी आसपास के क्षेत्रों में दी जाएगी. बैठक में मुख्य पार्षद, सुशील कुमार, अभय कुमार सिंह, आशीष देव, संजीत कुमार सिन्हा, विनय सिंह, तेजू मेहता, अधिवक्ता विजय सिंह, सत्यनारायण मंडल, संजय यादव, दुर्गानंद झा, दयाकांत सिंह, गणपति महतो, विजय सिंह, विनोद ठाकुर, सत्यनारायण चौधरी, शशि शेखर वर्मा, सुमन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है