दीनापट्टी पंचायत में विकास कार्यों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

शिविर से आम लोगों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

By RAJEEV KUMAR JHA | January 13, 2026 7:27 PM

– शिविर से आम लोगों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ सुपौल. पिपरा प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा किया गया. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सरकारी योजनाओं का लाभ अब तक वंचित रहे आम लोगों तक समय पर और सही तरीके से पहुंचे. इस दौरान दीनापट्टी पंचायत सरकार भवन में आयोजित विकासात्मक शिविर का भी निरीक्षण किया गया, जहां विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, उनकी समस्याएं सुनना और त्वरित समाधान की दिशा में कदम उठाना था. शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं व सुझाव प्रशासन के सामने रखा. अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने शिविर में मौजूद लोगों से सीधे बातचीत की और उनकी जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना. उन्होंने बताया कि यह विकासात्मक शिविर 12, 13, 15 एवं 16 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ लें. एसडीओ ने सभी विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि वे प्राप्त आवेदनों को रजिस्टर में सूचीबद्ध करें और समस्याओं के समाधान की दिशा में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें. साथ ही यह भी कहा गया कि शिकायतों, सुझावों और समस्याओं के निष्पादन की दैनिक रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाए. निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी लिया जायजा शिविर निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के आसपास चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया. इसके अलावा दीनापट्टी मध्य विद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य की गति तेज करने और समय पर सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि वे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सख्त नजर रखें और मानकों के अनुरूप कार्य कराना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र पंडित, अंचलाधिकारी उमा कुमारी, स्थानीय मुखिया, जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है