जम्मू-कश्मीर में रूपेश करता था मजदूरी, भारत-पाक तनाव के को ले आया था घर

वज्रपात की चपेट में आने से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

By RAJEEV KUMAR JHA | May 20, 2025 6:14 PM

वज्रपात की चपेट में आने से हुई मौत, परिजनों में कोहराम त्रिवेणीगंज. तेज आंधी व बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से मंगलवार को एक युवक की मौत मौके पर हो गयी. यह हृदयविदारक घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर मलहनमा नगर परिषद वार्ड नंबर 08 की है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी कामेश्वर ठाकुर के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, रूपेश सुबह शौच के लिए बघला नदी किनारे गया था. लौटते समय वह जैसे ही घर के सामने स्थित आम के बगीचे में पहुंचा, तभी तेज गर्जना के साथ रुपेश वज्रपात की चपेट में आ गया. बारिश व आंधी के कारण किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी. जब मौसम शांत हुआ और लोग बाहर निकले, तो पड़ोसियों ने रूपेश को बगीचे में अचेत अवस्था में पड़ा देखा. सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे घर लाए, लेकिन तब तक रूपेश की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक, रूपेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था. तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी मधेपुरा जिले के बिहारीगंज निवासी पिंटू ठाकुर की पुत्री रूपा देवी से हुई थी, जो इस समय छह माह की गर्भवती है. रूपेश जम्मू-कश्मीर में रहकर राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करता था और भारत-पाक तनाव के चलते एक सप्ताह पहले ही घर लौटा था. मंगलवार को उसकी असामयिक मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. पत्नी रूपा देवी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है