सीएस के नेतृत्व में दिया गया मतदान का संदेश

सदर अस्पताल में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी का आयोजन

By RAJEEV KUMAR JHA | October 15, 2025 5:47 PM

– सदर अस्पताल में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी का आयोजन सुपौल. जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है. इसी क्रम में बुधवार को सदर अस्पताल से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने किया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक बालकृष्ण चौधरी, अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद, एएनएम स्कूल सुखपुर की प्राचार्य भारती कुमारी, इमरजेंसी इंचार्ज मो शाहनवाज, सीनियर फार्मासिस्ट निवास कुमार, रंजीत कुमार, गार्ड सुपरवाइजर सोहन सिंह सहित एएनएम स्कूल की छात्राएं रिचु प्रिया, नेहा, अंजली, चांदनी, सेजल, हेमा, मोनिका, ओणम, माही, उज्ज्वला, प्रीति एवं पारामेडिकल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रभात फेरी के दौरान प्रतिभागियों ने शहरवासियों को मतदान के महत्व का संदेश देने के लिए कई प्रेरक नारे लगाए जा रहे थे. इस मौके पर प्रतिभागियों ने यह भी संकल्प लिया कि 11 नवंबर 2025 को वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि नए भारत, नए भविष्य का निर्माण हो सके. प्रभात फेरी सदर अस्पताल से शुरू होकर महावीर चौक, स्टेशन रोड, लोहिया चौक, गांधी मैदान होते हुए पुनः सदर अस्पताल परिसर में समाप्त हुई. सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने कहा, लोकतंत्र की सच्ची ताकत जनता के वोट में निहित है. हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभानी चाहिए. इस मौके पर अस्पताल परिसर में उपस्थित सभी लोगों ने मतदान के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प भी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है