रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

रैली का शुभारंभ सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित स्काउट एवं गाइड कार्यालय से किया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | October 24, 2025 5:57 PM

– भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा जिले में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली – रैली में शामिल छात्रों ने विभिन्न तरह के नारे लगाकर वोटरों को किया जागरूक सुपौल. विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिले में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली स्वीप कोषांग के तत्वावधान में भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा आयोजित की गई. इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 250 स्काउट एवं गाइड सदस्य उत्साहपूर्वक रैली में शामिल हुए. रैली का शुभारंभ सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित स्काउट एवं गाइड कार्यालय से किया गया. रैली को डीईओ संग्राम सिंह, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल, भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त संजय कुमार झा और स्वीप कोषांग के अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली स्काउट एवं गाइड कार्यालय से प्रारंभ होकर कोर्ट परिसर, मस्जिद चौक, महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया चौक, अंबेडकर चौक होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंची. इस दौरान पूरे मार्ग में स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने लोकतंत्र का पर्व करें मतदान सर्व, पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारे लगाकर नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित किया. रैली का उद्देश्य मतदाताओं को मताधिकार के महत्व से अवगत कराना, अधिकतम मतदान सुनिश्चित करना और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक बनाना था. कार्यक्रम के दौरान स्वीप कोषांग के अधिकारियों ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्य 11 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन पंचायत स्तर पर विभिन्न मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं को आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है