अभियान चलाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक
यह कार्यक्रम मरौना दक्षिण पंचायत में आयोजित किया गया
निर्मली. मरौना प्रखंड के मरौना दक्षिण पंचायत में स्वीप के तहत मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम मरौना दक्षिण पंचायत में आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना था. इस कार्यक्रम में सीडीपीओ, एलएस, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने भाग लिया. इस दौरान ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई. कार्यक्रम के दौरान रंगोली, नारे, हस्ताक्षर अभियान और सामूहिक शपथ के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. विशेष रूप से पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित किया गया कि वे बिना किसी दबाव या लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करें. अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से जागरूकता बढ़ेगी और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
