मतदाता जागरूकता अभियान तेज
जीविका दीदियों ने संभाली कमान, घर-घर पहुंचा संदेश पहले मतदान, फिर जलपान
-जीविका दीदियों ने संभाली कमान, घर-घर पहुंचा संदेश पहले मतदान, फिर जलपान सुपौल. जिले में आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की कवायद अब जोर पकड़ चुकी है. मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे मतदाता जागरूकता अभियान भी गति पकड़ रहा है. जिला प्रशासन और जीविका की संयुक्त पहल पर पूरे जिले में मतदान महोत्सव जैसा माहौल बनता जा रहा है. जीविका की ओर से मतदाता जागरूकता को प्रभावी बनाने के लिए स्वीप कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जो जिला, प्रखंड और सीएलएफ स्तर पर स्थापित किया गया है. यहां से दिनभर जिले के विभिन्न पंचायतों में चल रही गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जाती है. हर स्तर पर सूक्ष्म योजना (माइक्रो प्लानिंग) बनाकर अभियान को सशक्त और परिणामकारी बनाने पर जोर दिया जा रहा है. इस योजना का दायरा इतना व्यापक है कि अब इसका असर दूर-दराज के गांवों तक दिखने लगा है. मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने में जीविका दीदियों की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है. ये दीदियां अपने समूह बैठकों में मतदान के महत्व पर चर्चा कर रही हैं, लोगों को शपथ दिला रही हैं कि वे मतदान अवश्य करेंगे. इसके साथ ही वे जगह-जगह रैली निकाल रही हैं, कैंडल मार्च आयोजित कर रही हैं और घर-घर जाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित कर रही हैं. जीविका दीदियों का यह प्रयास रंग ला रहा है. गांवों में महिलाओं और युवाओं में मतदान को लेकर नई ऊर्जा देखी जा रही है. कई पंचायतों में पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारे गूंजने लगे हैं. लोग समझने लगे हैं कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि अपने भविष्य के निर्माण की जिम्मेदारी भी है. प्रशासन के साथ जीविका संगठन का समन्वय अभियान की सफलता की कुंजी बना हुआ है. जिला प्रशासन की देखरेख में यह अभियान योजनाबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है. मतदाता सूची की जांच से लेकर मतदान केंद्रों तक जागरूकता फैलाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है. जीविका की महिला सदस्यों का कहना है कि जब तक हर व्यक्ति मतदान के महत्व को नहीं समझेगा, तब तक विकास अधूरा रहेगा. उनका संदेश साफ है हमारा वोट, हमारा अधिकार, इससे ही बनेगा बिहार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
