धूमधाम से मनेगा विवाह पंचमी, श्री रामजानकी मंदिर परिसर में विवाहोत्सव कल
मंगलवार को सुबह 10 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी किया जाएगा. जिसकी तैयारी की जा रही है
वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 04 स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में विवाह पंचमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मंगलवार को सुबह 10 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी किया जाएगा. जिसकी तैयारी की जा रही है. मंदिर के पुजारी कौशिक पाण्डेय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवाह पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मंदिर के रंग रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है. पूर्व की भांति संध्या काल में बरातियों का आगमन होगा. जिसके सत्कार के लिए पूरे नगर वासियों को आमंत्रित किया गया है. श्रीराम सीता विवाह रात्रि 10 बजे से किया जाएगा. इस उपलक्ष्य मे कई जगहों से कीर्तन मंडली को भी बुलाया गया है. स्थानीय संजीत सिन्हा ने बताया कि यह मंदिर काफी पुराना मंदिर है. यहां प्रत्येक वर्ष श्री रामजानकी विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस साल भी काफी हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया जाएगा. अधिक से अधिक संख्या में सनातनियों को आने की उम्मीद है. नगर मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि श्री रामजानकी विवाहोत्सव में वार्ड संख्या 11 स्थित राम जानकी मंदिर से बारात निकल कर मेन रोड होते हुए निर्धारित समय से मंदिर परिसर पहुंचेगी. उन्होंने नगर वासियों से इस पावन बेला में मंदिर पहुंचने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
