नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए मतदाताओं को किया जागरूक
कार्यक्रम का आयोजन भूमिका नाट्य मंडली दरभंगा की टीम द्वारा किया गया
सुपौल. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान को सशक्त बनाने के उद्देश्य से केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार पटना द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बुधवार को त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के पिलुवहा पंचायत भवन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आयोजन भूमिका नाट्य मंडली दरभंगा की टीम द्वारा किया गया, जिसने अपने सशक्त अभिनय और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व, नैतिक मतदान, आचार संहिता के पालन तथा पहले मतदान, फिर जलपान जैसे प्रेरक संदेशों से अवगत कराया. यह आयोजन स्वीप कोषांग और केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम का संचालन अपर महानिदेशक एसके मालवीय एवं विभाग प्रमुख कुमार सौरभ के दिशा-निर्देश में हुआ. कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र की मजबूती प्रत्येक मतदाता के मतदान से ही संभव है, इसलिए सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. मौके पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना के नोडल अधिकारी मनीष कुमार खंडेवाल, स्वीप कोषांग के पदाधिकारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक रविना कुमारी, मुखिया किरण देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
