विस चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जारी, डीएम ने लिया जायजा
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सुपौल जिले में मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जारी है
सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सुपौल जिले में मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण सत्र का जायजा जिलाधिकारी सावन कुमार ने स्वयं लिया. उन्होंने सभी मास्टर प्रशिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक पीठासीन एवं सेक्टर पदाधिकारी को निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त सभी प्रपत्रों को भरने का पूरा अभ्यास कराया जाए. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन किसी भी पदाधिकारी को प्रपत्र भरने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए, इसके लिए प्रशिक्षण के दौरान ही उनकी सभी शंकाओं का समाधान किया जाए. नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) गयानंद यादव ने बताया कि आज प्रथम पाली में 45 छातापुर विधानसभा के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें 66 सामान्य मतदान केंद्रों, 15 पिंक मतदान केंद्रों, 10 युवा मतदान केंद्रों एवं 10 दिव्यांग मतदान केंद्रों के मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया. इसी क्रम में प्रेक्षक द्वारा टाउन हॉल में विधानसभावार कुल 207 सूक्ष्म प्रेक्षकों को उनके कार्य एवं दायित्वों के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया. उन्हें मतदान के दिन रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया और आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार एवं धमेंद्र कुमार ने बताया कि द्वितीय पाली में 41 निर्मली विधानसभा के पीठासीन एवं सेक्टर पदाधिकारियों को विभिन्न प्रपत्र जैसे पीठासीन पदाधिकारी का प्रतिवेदन, डायरी, घोषणा-पत्र, फॉर्म 17 सी (रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा) एवं विजिट सीट भरने का अभ्यास कराया गया. साथ ही मतदान के दिन किए जाने वाले सभी कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सुपौल जिले में मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण सत्र का जायजा जिलाधिकारी सावन कुमार ने स्वयं लिया. उन्होंने सभी मास्टर प्रशिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक पीठासीन एवं सेक्टर पदाधिकारी को निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त सभी प्रपत्रों को भरने का पूरा अभ्यास कराया जाए. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन किसी भी पदाधिकारी को प्रपत्र भरने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए, इसके लिए प्रशिक्षण के दौरान ही उनकी सभी शंकाओं का समाधान किया जाए. नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) गयानंद यादव ने बताया कि आज प्रथम पाली में 45 छातापुर विधानसभा के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें 66 सामान्य मतदान केंद्रों, 15 पिंक मतदान केंद्रों, 10 युवा मतदान केंद्रों एवं 10 दिव्यांग मतदान केंद्रों के मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया. इसी क्रम में प्रेक्षक द्वारा टाउन हॉल में विधानसभावार कुल 207 सूक्ष्म प्रेक्षकों को उनके कार्य एवं दायित्वों के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया. उन्हें मतदान के दिन रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया और आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार एवं धमेंद्र कुमार ने बताया कि द्वितीय पाली में 41 निर्मली विधानसभा के पीठासीन एवं सेक्टर पदाधिकारियों को विभिन्न प्रपत्र जैसे पीठासीन पदाधिकारी का प्रतिवेदन, डायरी, घोषणा-पत्र, फॉर्म 17 सी (रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा) एवं विजिट सीट भरने का अभ्यास कराया गया. साथ ही मतदान के दिन किए जाने वाले सभी कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
