जीविका दीदियों ने मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक

विधानसभा चुनाव को लेकर जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | November 8, 2025 6:04 PM

प्रतापगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, पहले मतदान फिर जलपान आदि नारे लगा रही थी. जीविका दीदियों ने मतदान करने की शपथ ली और अन्य ग्रामीणों को भी चुनाव में मतदान करने की अपील की. महिलाओं को मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया, मतदान केंद्र की जानकारी और मतदान के महत्व के बारे में बताया गया. इसके साथ ही पंचायतों में भी सामुदायिक संगठनों के सहयोग से रंगोली प्रतियोगिता, रैली, सामुदायिक शपथ और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है