सातनपट्टी पंचायत में जर्जर सड़क से ग्रामीण बेहाल, बरसात में कीचड़ व गड्ढों से बढ़ी परेशानी
सातनपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 12 सहित आसपास के इलाकों के ग्रामीण लंबे समय से जर्जर सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं.
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को पैदल चलना मुश्किल रतनपुर. सातनपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 12 सहित आसपास के इलाकों के ग्रामीण लंबे समय से जर्जर सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के कारण न सिर्फ आम आवाजाही में कठिनाई होती है, बल्कि खेती-बाड़ी और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आवागमन भी बाधित हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क वार्ड नंबर 12 से होकर करजाइन बाजार को जाती है और आगे राजपुर उप नहर शाखा से मिलती है. इस मार्ग पर स्थानीय लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, लेकिन पिछले कई सालों से इसकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. आए दिन छोटे-बड़े हादसे भी हो रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक, यह सड़क करीब 10 वर्ष पहले बनी थी. उसके बाद से अब तक इसकी न तो मरम्मत हुई है और न ही पुनर्निर्माण. बारिश के मौसम में सड़क कीचड़ से भर जाती है और जगह-जगह बड़े गड्ढे बन जाते हैं. हालत यह है कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. कई हिस्सों में तो आज तक पक्की सड़क बनी ही नहीं है. ग्रामीण राजकुमार शर्मा, जितेंद्र साह, राजेश यादव, रामकिशुन राम, नागेंद्र यादव, रामचंद्र साह, भूषण साह आदि ने बताया कि इस समस्या की शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से कई बार की गयी. पंचायत के मुखिया सुरेंद्र पासवान को भी अवगत कराया गया, लेकिन अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. पंचायत मुखिया सुरेंद्र पासवान ने कहा कि इतनी बड़ी सड़क का निर्माण पंचायत की राशि से संभव नहीं है. इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. वहीं विभागीय पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामला उनके संज्ञान में है और शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
