ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने मांगों को ले की समीक्षा बैठक

इस दौरान ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

By RAJEEV KUMAR JHA | July 13, 2025 7:37 PM

वीरपुर. नगर पंचायत स्थित बस स्टैंड के समीप रविवार को ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने अपने नौ सूत्री मांग को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बसंतपुर, प्रतापगंज, राघोपुर एवं छातापुर प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार ने बताया कि पिछले लगभग 12 वर्षों से ग्राम रक्षा दल के सदस्य जिले के विभिन्न पर्व-त्योहार, आपदा, चुनाव तथा अन्य प्रशासनिक कार्यों में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन केवल कार्यों के दौरान इनसे सहयोग लेते हैं, लेकिन कार्य समाप्ति के बाद इनकी उपेक्षा की जाती है. सभी ने अपने एक स्वर में कहा कि अगर सरकार विधानसभा चुनाव से पहले मांगों को पूरा नहीं करती है तो पूरे बिहार के ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र एक साथ उग्र आंदोलन करेंगे, साथ ही साथ वोट बहिष्कार भी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है