Vigilance Raid : निगरानी की गिरफ्त में आया रिश्वतखोर ASI, 30 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया SDPO का रीडर
Vigilance Raid: निगरानी विभाग की टीम को सुपौल के वीरपुर एसडीपीओ के रीडर मिट्ठू कुमार उर्फ बिट्टू को लेकर शिकायत मिली थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.
Vigilance Raid : सुपौल. निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को एक घूसखोर एएसआई को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है. गिरफ्त में आया एएसआई एसडीपीओ का रीडर है और किसी केस में पैरवी के नाम पर रुपए ले रहा था. निगरानी विभाग की टीम को सुपौल के वीरपुर एसडीपीओ के रीडर मिट्ठू कुमार उर्फ बिट्टू को लेकर शिकायत मिली थी. जांच के दौरान आरोप को सही पाए जाने के बाद निगरानी की टीम पटना से सुपौल पहुंची और घूसखोर एएसआई को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
सुबह-सुबह धराया घूसखोर
बताया जा रहा है कि किसी केस में पैरवी करने के नाम पर वीरपुर SDPO के रीडर ने एक शख्स से पैसों की डिमांड की थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने निगरानी से की थी. इसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने मंगलवार की सुबह 9 बजे SDPO के रीडर ASI स्टेनो मिट्ठू कुमार उर्फ बिट्टू को 30 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
रिश्वतखोर को पटना ले गयी टीम
निगरानी विभाग के इस एक्शन के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ लेकर पटना चली गई, जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला किससे जुड़ा था और इसमें और कौन-कौन लोग संलिप्त हैं. निगरानी विभाग की टीम फिलहाल मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण
