संसद भवन में भाषण देगी सुपौल की विभा परियार, बिहार से चयनित एकमात्र छात्रा

नई दिल्ली में आयोजित अपने नेता को जानें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण मिला है.

By RAJEEV KUMAR JHA | May 5, 2025 6:47 PM

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज स्थित प्लस टू ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा विभा परियार को संसद भवन, नई दिल्ली में आयोजित अपने नेता को जानें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण मिला है. यह कार्यक्रम रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के उपलक्ष्य में 08 से 10 मई तक आयोजित होगा. तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम में भारतवर्ष से 31 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है, जिनमें से बिहार से मात्र विभा परियार को प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. इस गौरवशाली सूचना की पुष्टि सीआईटी-एनसीईआरटी, नई दिल्ली के योजना और अनुसंधान प्रमुख प्रो अमरेंद्र प्रसाद बेहेरा ने पत्र के माध्यम से की. विभा इस कार्यक्रम में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन पर भाषण प्रस्तुत करेंगी. इसके साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा कई वरिष्ठ सांसदों से मिलने का अवसर भी प्राप्त होगा. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण भी कराया जाएगा. विभा के चयन पर संपूर्ण जिला में हर्ष का माहौल है. डीपीओ महताब रहमानी ने विद्यालय पहुंचकर छात्रा का उत्साहवर्धन किया तथा संसद में भाषण देने के गुर बताए. विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सौरभ सुमन ने इसे बिहार के लिए गर्व की बात बताया. उन्होंने कहा कि विभा की सफलता सभी शिक्षकों के प्रयासों और उसकी लगन का परिणाम है. गौरतलब है कि विभा का चयन एनसीईआरटी द्वारा हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के आधार पर हुआ. छात्रा विभा परियार ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों एवं विद्यालय को दिया। उसने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे देश की संसद में भाषण देने का मौका मिलेगा. यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. संसद में भाषण देने हेतु चयनित छात्रा विभा परियार को जिलाधिकारी ने दी बधाई जिले की शान बढ़ाते हुए ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, त्रिवेणीगंज की प्लस टू वर्ग की छात्रा विभा परियार का चयन संसद में भाषण देने के लिए हुआ है. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म में विभा से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महताब रहमानी, विद्यालय के शिक्षकगण और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है