वाहन ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, चालक की मौत
सुनील झा कई वर्षों से सुबह में बेचता था अखबार, शाम को चलाता था ई-रिक्शा
– सुनील झा कई वर्षों से सुबह में बेचता था अखबार, शाम को चलाता था ई-रिक्शा – सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर काली मंदिर के पास मंगलवार देर शाम की घटना – घटना के बाद टक्कर मारने वाला चालक वाहन लेकर हुआ फरार सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर काली मंदिर के पास मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के वार्ड नंबर 9 के निवासी सुनील कुमार झा (65) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मंगलवार शाम सुनील कुमार झा ई-रिक्शा लेकर सुपौल से अपना घर लौट रहा था. इसी दौरान कर्णपुर काली मंदिर के पास तेज रफ्तार वाहन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इससे ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया और सुनील झा गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने मधेपुरा रेफर कर दिया. परिजनों के अनुसार जैसे ही सुनील कुमार झा को एंबुलेंस में लोड किया गया उसी समय उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना सदर थाना को दी. मौके पर सदर थाना पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की वृद्ध मां दुर्गा देवी और पत्नी भारती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि सुनील पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. रिश्तेदारों ने बताया कि सुनील मिलनसार और सरल स्वभाव का व्यक्ति था. ग्रामीणों ने बताया कि सुनील झा पिछले कई वर्षों से हॉकर का काम करता था. वह प्रतिदिन सुबह-सुबह आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर अखबार पहुंचाने का कार्य करता था. इसके अलावा दिन के समय ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. लोगों ने बताया कि सुनील मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी जिंदगी जी रहा था. गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि सुनील मेहनतकश इंसान था. सुबह चार बजे उठकर अखबार देने निकल जाता था. शाम तक ई-रिक्शा चलाकर परिवार की रोजी-रोटी चलाता था. सुनील का यूं अचानक चले जाना पूरे गांव के लिए दुखद है. इधर मृतक के बहनोई रूद्रानंद झा ने सदर थाना में आवेदन देकर मामले की पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हादसा अचानक हुआ और अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. गांव में शोक का माहौल हादसे के बाद बलहा पंचायत में शोक की लहर है. लोग परिवार के पास पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं. सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हुई है. कहा कि अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही आरोपी को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
