सिमराही बाजार से अज्ञात चोरों ने स्कॉर्पियो की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की,

By RAJEEV KUMAR JHA | July 7, 2025 5:59 PM

राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार अंतर्गत करजाईन रोड में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक स्कॉर्पियो वाहन चोरी कर लिया. इस घटना को लेकर वाहन मालिक विजय बहादुर सिंह, निवासी गरहाता खुर्द, थाना ब्रह्मपुर, जिला बक्सर, ने राघोपुर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए वाहन की बरामदगी की गुहार लगाई है. पीड़ित ने बताया कि वे सिमराही बाजार में स्थित सीएट टायर दुकान के ऊपर विगत तीन वर्षों से किराये के मकान में रह रहे हैं. रविवार की रात उन्होंने अपनी उजले रंग की स्कॉर्पियो (बीआर 01 पीजे 7443) को प्रतिदिन की भांति दुकान के सामने खड़ी कर दी और ऊपर कमरे में सोने चले गए. सोमवार की सुबह जब वे गाड़ी देखने नीचे आए, तो वाहन अपनी जगह से गायब था. इसके बाद उन्होंने तत्काल दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें रात करीब 1:15 बजे एक अज्ञात व्यक्ति को वाहन ले जाते हुए देखा गया. पीड़ित ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को चोरी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली. अंततः उन्होंने घटना की सूचना राघोपुर पुलिस को दी. इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है