ई-रिक्शा पलटने से दो शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी

रिक्शा चालक फरार हो गया

By RAJEEV KUMAR JHA | May 10, 2025 7:10 PM

सरायगढ़. एनएच 327 ए सड़क पर सरायगढ़ गांव के समीप शनिवार को ई-रिक्शा पलटने से मिडिल स्कूल चांदपीपर की दो शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिडिल स्कूल चांदपीपर में कार्यरत बीपीएसी शिक्षिका सीमा परवीन और ममता कुमारी विद्यालय से छुट्टी होने के बाद ई-रिक्शा पर सवार होकर भपटियाही बाजार जा रही थी. सरायगढ़ गांव के समीप बाइक को बचाने के क्रम में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर नहरी पुल गड्ढे में पलट गया. रिक्शा में सवार दोनों शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ भपटियाही में भर्ती कराया गया. डॉक्टर एसके सत्या ने दोनों घायलों का इलाज किया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण दोनों घायल शिक्षिका को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. घटना में ई-रिक्शा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना को लेकर भपटियाही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. रिक्शा चालक फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है