438 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त
इसी दौरान बगेवा नहर के पास एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया
सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को 438 बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. शराब की यह खेप एक बाइक पर लदी हुई थी. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लालगंज पंचायत अंतर्गत बगेवा गांव में शराब लाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बगेवा गांव में छापेमारी की. इसी दौरान बगेवा नहर के पास एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया. तलाशी लेने पर बाइक के पीछे बोरे में छुपाकर रखी गई कुल 438 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की गई. गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान मुरली गांव (वार्ड नंबर 05) निवासी अशोक यादव एवं अनमोल यादव के रूप में की गई है. पूछताछ के बाद दोनों को उत्पाद अधिनियम के तहत भपटियाही थाना कांड संख्या 174/25 में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
