शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो घर जलकर राख, तीन मवेशियों की भी गयी जान

तुलापट्टी पंचायत के वार्ड नौ में रविवार की रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | October 13, 2025 6:12 PM

आग में झुलसने से तीन मवेशियों की भी हुई मौत

तुलापट्टी पंचायत के वार्ड नौ में रविवार रात की घटना

कटैया-निर्मली. तुलापट्टी पंचायत के वार्ड नौ में रविवार की रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. आग में झुलसने से तीन मवेशियों की भी मौत हो गयी. बताया जाता है कि गृहस्वामी दुर्गा प्रसाद मंडल रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गए. रात लगभग दस बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. घर में आग लगा देख परिजन किसी तरह बाहर निकल कर शोर करने लगे, जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक आग ने मवेशी घर को भी अपने आगोश में ले लिया. लोगों ने घटना की सूचना बिजली विभाग को देकर बिजली आपूर्ति बंद कराया. इसके बाद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दो घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. गृहस्वामी ने बताया कि मवेशी घर में आग लगने से एक भैंस के बच्चे और दो बकरियों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि अगलगी में कपड़ा, चौकी, कुर्सी, चावल, गेहूं, बक्सा सहित सारा सामान जलकर राख हो गए. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना सीओ को दी गयी है. उधर, क्षति का आकलन करने पहुंचे राजस्व कर्मचारी ने बताया कि पीड़ित से आवेदन देने को कहा गया है. सीओ उमा कुमारी ने बताया कि तुलापट्टी पंचायत के वार्ड नौ में अगलगी की घटना हुई है. राजस्व कर्मचारी को भेजा गया था. पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन देने पर सरकारी नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है