जदिया-छातापुर मार्ग पर दो बाइकों में टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल

दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

By RAJEEV KUMAR JHA | July 9, 2025 8:11 PM

त्रिवेणीगंज. जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जदिया-छातापुर मुख्य मार्ग पर बुधवार को दो बाइकों की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है. घायलों की पहचान शिवम कुमार पिता अरुण गुप्ता, बसंतपुर वार्ड 10, बीरपुर थाना क्षेत्र निवासी व सुरेंद्र यादव, पिता हरिहर यादव, मानगंज पूर्वी वार्ड 08, जदिया थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शिवम कुमार, जो मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में स्थित बंधन बैंक में आरओ के पद पर कार्यरत हैं, अपने बाइक से उदाकिशुनगंज से बसंतपुर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान जब वे मानगंज वार्ड 07 के समीप पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बाइक, जिसे सुरेंद्र यादव चला रहे थे, उनकी बाइक से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज के पास एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. वहां मौजूद चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों को उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल जाकर घायलों से घटना की जानकारी ली. फिलहाल, दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है