नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में ट्यूशन टीचर गिरफ्तार, भेजे गये जेल
सभ्य समाज को कलंकित किये जाने का एक मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक ने अपनी नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर हवस का शिकार बनाता रहा.
कलंक : नाबालिग छात्रा ने एक बच्ची को दिया जन्म – नानी के आवेदन पर थाना में कांड दर्ज बलुआ बाजार. सभ्य समाज को कलंकित किये जाने का एक मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक ने अपनी नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर हवस का शिकार बनाता रहा. जब छात्रा गर्भवती हो गयी तो मामला समाज के सामने आया है. इतना ही नहीं छात्रा ने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म देकर बिन ब्याही मां बन गयी. घर पढ़ाने आता था शिक्षक घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हवसी गुरु नाबालिग छात्रा को उसके घर पढाने आता था. शिक्षक की गंदी नजर शुरू से ही अपनी छात्रा पर थी. पढाने के क्रम में शिक्षक बहाने से उसके प्राइवेट पार्ट को स्पर्श कर देता था. लज्जा के डर से छात्रा इस बात को अपने घर परिवार को नहीं बोलती थी. धीरे-धीरे शिक्षक का मन बढ़ते गया. मौका देख एक दिन शिक्षक ने छात्रा से जबरन शारीरिक संबंध बना लिया. इसके बाद वह मौका देख लगातार छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसके बाद वह गर्भवती हो गयी. इसकी जानकारी जैसे ही शिक्षक को मिली वह फरार हो गया. पंच ने साथ रखने का सुनाया फैसला घटना की जानकारी पर पीड़िता की नानी ने समाज में रखा. इसके बाद पंचायत बुलायी गयी. जहं पंच ने शिक्षक को नाबालिग छात्रा व उसकी बच्ची को अपने साथ रखने का फैसला सुनाया. पीड़िता व उसकी मासूम बच्ची को शिक्षक के घर पहुंचा दिया गया, लेकिन आरोपित शिक्षक ने पीड़िता व उसकी बच्ची को रखने से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता व उसकी बच्ची को उसकी नानी अपने पास ले आयी. नानी ने न्याय की लगायी गुहार थाना को दिये आवेदन में पीड़िता की नानी ने बताया है कि वह अपनी 17 वर्षीया नतनी को अपने पास रखती थी. जब वह आठवीं कक्षा में गयी तब उसे घर पर ट्यूशन पढ़ाने के लिए निर्मली पुरानी हाट वार्ड नंबर 08 निवासी 35 वर्षीय राजाराम कुमार साह को रखा. उसी क्रम में शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर नतनी से जबरन शारीरिक संबंध बना लिया. जब नतनी गर्भवती हो गयी तब मुझे मालूम पड़ा. उसके बाद उनके परिजन व गार्जियन को बतायी. वे लोग यह बात कहीं नहीं बोलने के लिए कहा. बोला हम लड़की को अपना लेंगे. इसी बीच उसकी नतनी ने एक बच्ची को जन्म दिया. उन्होंने थाने से न्याय की गुहार लगायी है. पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज इस बाबत बलुआ थाना के पीएसआई सह अनुसंधानकर्ता हंस राज मुकुल ने बताया कि पीड़िता के नानी के आवेदन के आलोक में पॉक्सो एक्ट के तहत कांड दर्ज कर आरोपित शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
