ट्रक व बस की टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री

सूचना के करीब एक घंटे बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाधित आवागमन को बहाल कराया जा सका.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 14, 2025 6:36 PM

छातापुर थाना क्षेत्र के भागवतपुर के समीप एसएच 91 पर रविवार की रात ट्रक और बस की सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि ट्रक चालक के जख्मी होने की बात सामने आ रही है. जानकारी अनुसार एनएल 01 एइ 3339 नंबर की ट्रक छातापुर की ओर आ रही थी. वहीं यूपी 70 जी टी 2535 नंबर की दिल्ली जाने वाली यात्री बस छातापुर से भीमपुर की ओर जा रही थी. भागवतपुर के समीप अनियंत्रित ट्रक ने रॉग साइड में जाकर बस में टक्कर मार दिया. हालांकि बस में सभी लोग सुरक्षित बताये गये हैं. हादसे के बाद हाइवे पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. दुर्घटना की जानकारी तत्काल ही छातापुर थाना को दी गई. सूचना के करीब एक घंटे बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाधित आवागमन को बहाल कराया जा सका. इस दौरान हाइवे पर तकरीबन डेढ घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में कोई जख्मी नहीं है. दोनो वाहन को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है. फिलहाल किसी भी पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है