मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जारी

प्रथम व तृतीय मतदान पदाधिकारियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

By RAJEEV KUMAR JHA | October 14, 2025 6:19 PM

– प्रथम व तृतीय मतदान पदाधिकारियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर सुपौल जिला प्रशासन द्वारा मतदान कर्मियों का जिला स्तरीय प्रथम चरण का प्रशिक्षण लगातार जारी है. इसी क्रम में प्रशिक्षण के छठे दिन दो पाॅलियों में प्रथम एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार आयोजित किया गया. प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुपौल में तथा तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुपौल में आयोजित हुआ. नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग)-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानन्द यादव ने प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार निर्वाचन में सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही, सभी पीठासीन पदाधिकारियों को ईवीएम सेट के साथ प्रपत्र 17(सी) भरकर जमा करना होगा तथा मतदान अभिकर्ताओं से हस्ताक्षरित रसीद प्राप्त करनी होगी. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पीठासीन पदाधिकारी अपने मोबाइल में वीअीआर एप्प डाउनलोड कर प्रत्येक दो घंटे में रिपोर्ट दर्ज करें. प्रथम मतदान पदाधिकारियों को इवीएम मॉक ड्रिल के दौरान कम से कम 100 मत देने और उसके बाद प्रमाणपत्र भरकर जमा करने का भी निर्देश दिया गया. नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार ने प्रथम मतदान पदाधिकारियों को बताया कि वे निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति के प्रभारी होंगे और मतदाताओं की पहचान ईपिक या निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत 12 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि मतदान के दौरान प्रत्येक मतदाता के नाम के आगे लाल कलम से तिरछी रेखा (आरी) खींचनी होगी, जबकि महिला मतदाताओं के क्रमांक को लाल गोले से घेरना अनिवार्य होगा. नोडल मास्टर प्रशिक्षक अमित कुमार ने तृतीय मतदान पदाधिकारियों को बताया कि वे कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे. उनका कार्य मतदाता से मतदाता पर्ची प्राप्त करना, तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही की जांच करना, व मतदाता को बैलेट बटन दबाकर मतदान कक्ष में भेजना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है